Adhaar Card Update Online : हेलो दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है मेरी वेबसाइट Technosays.com में। हमारे भारत देश में आधार कार्ड होना बहोत ही आवश्यक हो गया है। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह कई सारी अच्छी सरकारी योजना ओ का लाभ नहीं उठा शकता। उसके अलावा अगर किसीके पास आधार कार्ड है तो उसकी हर मुश्किल आसान हो जाती है। क्यों की हाल के समय में आधार कार्ड से हम कोई भी सरकारी योजना में अपना नाम दर्ज करवा शकते है। लेकिन क्या हो अगर आपके आधार कार्ड में ही आपकी जानकारी गलत दी गई हो तो? तो फिर आपको हर जगह गलत जानकारी देनी होगी। मेने यह जाना है कि ऐसे बहोत लोग है जिसके आधार कार्ड में गलती से गलत जानकारी दी गई है या उन्हों ने अपनी जानकारी बदल दी है। तो ऐसे में आप अपनी जानकारी आधार कार्ड में घर बैठे कैसे बदल शकते हो इसके बारे में हम जानेंगे इस आर्टिकल में। ज्यादा नहीं सिर्फ आप 50₹ में अपने आधार कार्ड की जानकारी बदल शकते हो। 

Adhaar Card Update Online In Hindi


NOTE : अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तभी आप ऑनलाइन आधार कार्ड में जानकारी बदल शकते हो।

Table Of Content

  • Open uidai
  • find update demographic data
  • Process to update
  • Fill the form
  • Enter captcha code
  • Enter OTP
  • Verification
  • Pay fees
  • Check Update status
  • Download adhaar card



Open UIDAI

  • अगर आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को बदलना है तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI में जाना होगा। जैसे ही आप गूगल में सर्च करोगे UIDAI, तो आपको जो पहली लिंक दिखे उसपे क्लिक करना है। या फिर आप यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो। Official UIDAI  Website। जैसे ही आप यह वेबसाइट ओपन करोगे तो आपको ढेर सारी लिंक देखने को मिलेगी।


Find Demographic Data Update

  • अब जो आपने पेज खोला है वह पेज को आप ध्यान से पढ़िए और सभी लिंक में से एक लिंक आपको ढूंढनी है। आपको ढूंढनी है Update Demographic Data Online। यह लिंक ढूंढने के बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेग्गे तो आप नए पेज पर पहोंच जायेगे। एक बात का आपको ख़ास ध्यान रखना है कि आपका नेटवर्क धीमा ना हो अगर आप का नेटवर्क धीमा होगा तो बिच में कभी फॉर्म भरना छूट गया तो पैसे भी जायेगे और आपका आधार कार्ड भी अपडेट नहीं होगा। 


Proceed To Update

  • जवाब नहीं पेज पर पहुंच गए हैं तो उस पेज पर आपको एक बटन दिखाई देगा. पर लिखा होगा Proceed To Update. इस बटन पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.


Fill The Form

  • अब आप नहीं पेज पर देखेंगे कि आपको कुछ ऑप्शन दिए गए हैं. ऑप्शंस में लिखा होगा कि आपको क्या चेंज करना है. जैसे कि आपको नाम चेंज करना है तो आपको नाम पर क्लिक करना होगा. और अगर आपको अपनी जन्म तारीख चेंज करनी है तो आपको बर्थ डेट पर क्लिक करना होगा. जब आप उस जगह पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने आधार नंबर दाखिल करना होगा. 


Enter Captcha 

  • जैसे ही आप आधार नंबर दाखिल करते हैं आपको नीचे एक इमेज दिखाई देगी. उस इमेज में कुछ इंग्लिश के अक्षर लिखे होंगे. आपको उसे बड़े ध्यान से नीचे लिखना होगा. अगर आपने उसे सही से नहीं लिखा तो आपको फिर से लिखना पड़ेगा. इसीलिए उस कैप्चा को भरने से पहले अच्छे से पढ़ ले और फिर लिखें. इमेज में जैसा लिखा है आपको हूबहू वैसा ही लिखना पड़ेगा. 


Enter OTP

  • जब आप कैप्टन सही से लिख देंगे तो आपको नीचे एक बटन दिखेगा. उस बटन पर लिखा होगा Send OTP. आपको उस बटन पर क्लिक करना है. ऐसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तो आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस नंबर पर एक OTP आएगा. वह ओटीपी आपको वहां दाखिल करना है. ऐसे ही आप ओटीपी दाखिल करेंगे तो आपको अपना नया नाम डालने को कहा जाएगा. आपने जन्म तारीख सुधारने के लिए फॉर्म भरा है तो आपको अपनी नई जन्म तारीख डालने को कहां जाएगा.


Verification

  • जब आप ओटीपी डाल लेते हैं और जो चेंज करना है वह फॉर्म भी भर देते हैं उसके बाद आपसे प्रूफ मांगेगा. जैसे कि अगर आपको अपना नाम चेंज करना है तो आपका सही नाम लिखा हुआ प्रूफ आपसे मांगा जाएगा. वह प्रूफ आपको इमेज के रूप में वहां सबमिट करना होगा. ध्यान रहे कि इमेज 2MB से ज्यादा ना हो वरना एरर आता है. जैसे ही आप इमेज अपलोड करते हो वैसे ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.


Pay Fees

  • कुछ नहीं पेज पर आपसे कहा जाएगा कि Pay Fees और आधार अपडेट के लिए डालिए. पैसे भरने के लिए आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आधार अपडेट करने के लिए आपको सिर्फ ₹50 भरने होंगे. जैसे ही आप ₹50 पढ़ते हो आप को एक मैसेज आ जाएगा. वहां पर आपको एक नंबर दिया जाएगा उस नंबर के जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो.


Check Adhaar Update Status

  • अब आपके मोबाइल में जो नंबर आया है उसके जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो. आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा. वहां आपको दूसरे बॉक्स में दिखाई देगा Check Adhaar Update Status. जैसे ही आप वहां क्लिक करोगे तो आपसे आपका EID नंबर मांगा जाएगा. वही नंबर है जो आपके मोबाइल में मैसेज के रूप में आया है. अगर एक बार प्रोसेस सक्सेसफुल हो जाए उसके बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


Download Adhaar Card

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वापस से ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा. जहां आपको पहले ही बॉक्स में दिखाई देगा Download Adhaar. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो आप से आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. जब आप आधार नंबर दाखिल कर देते हो तो नीचे एक Send OTP का बटन होगा. पुश बटन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दाखिल करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो. जो आधार कार्ड आप डाउनलोड करोगे वह PDF के रूप में आएगा. वह पीडीएफ पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी. उसका पासवर्ड नीचे दिए गए मुताबिक होगा.


  • जैसे कि आपका नाम Ajay है आपकी जन्म तारीख 2001 है. आपका पासवर्ड कुछ इस तरह होगा.


    • AJAY2001


  • इसका मतलब है कि आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपका जन्म तारीख का वर्ष. 


दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आया हो तो हमारे आर्टिकल को शेयर करें और मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर. इंस्टाग्राम की लिंक नीचे दी गई है. Instagram Link



Post a Comment

Previous Post Next Post