How To Get Adsense Approval In Hindi - Adsense Ka Approval Kaise le ?  - हेलो दोस्तों मैं साहिल परमार आप सभी का स्वागत करता हूं  Technosays मैं. अभी हाल के समय में पैसे कमाना इतना जरूरी हो गया है कि हर कोई पैसों का दीवाना है. अगर ऐसे में आप डिजिटल दुनिया से जुड़े हुए हैं तो आपको पता ही होगा कि लोग सिर्फ एक वेबसाइट की मदद से लाखों पैसे कमा सकते हैं. पाखी एक वेबसाइट की मदद से लोग पैसे कमाते कहते हैं आखिर ऐसा क्या है जो कि मुझसे लोग इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं? तो इसका जवाब है Adsense.

How To Get Adsense Approval In Hindi

Adsense एक ऐसा नेटवर्क है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर गूगल की ऐड लगा कर पैसे कमा सकते हैं. आप यूट्यूब पर सर्च करोगे How to get Adsense approval तो यूट्यूब पर ढेर सारे वीडियो मिल जाएगी ऐसा करो और तुरंत ही Adsense का अप्रूवल मिल जाएगा. आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं 9 ऐसी टिप्स के बारे में, उसको आप अपनी वेबसाइट में लगाकर 100% Adsense Approval ले सकते हो. तो चलिए दोस्तों बिना देर लगाइ ही आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं.

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आज के इस आर्टिकल में हम कौन कौन से टॉपिक पर बात करने वाले हैं. तो टॉपिक कुछ इस तरह से है....

  • What Is Google Adsense
  • Domain Name
  • Select Topic
  • Language
  • Create Important Pages
  • Check Content Plagiarism
  • SEO Friendly Layout
  • 20+ High Quality Posts
  • Website Age


What Is Adsense?

तो सबसे पहले हम बात करने वाले हैं कि आखिर Google Adsense है क्या? 

जैसा कि हमने पहले ही बताया Google Adsense एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी वेबसाइट पर गूगल के द्वारा दी गई ऐड को लगाकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं. उसका काम कुछ इस तरह से है जब कोई व्यक्ति अपनी एडवर्टाइजमेंट करने के लिए गूगल के पास जाता है तो गूगल उसकी एडवर्टाइजमेंट आपकी वेबसाइट में लगाता है और उस व्यक्ति के पास से लिए गए कुछ पैसों में से अपने पास रखता है और कुछ आपको देता है. 

आपने जान लिया कि Google Adsense क्या है लेकिन अब हम जानेंगे कि अगर हमें Google Adsense Approval चाहिए तो हमें क्या करना चाहिए?  तो चलिए शुरू करते हैं.


1. Domain Name

अगर आप कभी कोई वेबसाइट बनाते हो तो सबसे पहले आप एक Domain Name खरीद लेते हो. गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते समय यह चीज ध्यान में रखने की बहुत जरूरी है कि आपका Domain कम से कम 6 महीने पुराना हो. क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप तुरंत ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हो तो गूगल वालों को ऐसा लगता है कि इस बंदे ने ज्यादा काम किया है नहीं अपनी वेबसाइट पर और तुरंत ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है. तो इसकी वजह से गूगल उसे रिजेक्ट कर देता है और कहता है Your Site Is Under Construction.

उसके बाद आता है आप कौन से डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग फ्री में मिली डोमिंग को लगाकर ऐडसेंस का अप्रूवल लेने का प्रयास करते हैं. लेकिन मेरी मां ने तो हमेशा टॉप लेवल डोमिन का ही इस्तेमाल करें. फ्री में मिलने वाले डोमेन पर गूगल ऐडसेंस कभी अप्रूवल नहीं देता है. अगर आपको जानना है कि टॉप लेवल डोमेन कौन-कौन से हैं तो नीचे उसकी लिस्ट दी गई है आप वहां से उसे जान सकते हैं.

  1. Yoursite.com
  2. Yousite.in
  3. Yoursite.co
  4. Yoursite.co.in
  5. Yoursite.xyz
  6. Yoursite.net
  7. Yoursite.org
  8. Yoursite.info
  9. Yoursite.uk
  10. Yoursite.online

दोस्तों आपने डोमिन को अच्छे से समझ लिया होगा अब आपको पता चल गया होगा कि आपको कौन सी डोमिन का इस्तेमाल करना है, कब करना है, और कैसे करना है, तो अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं हमारा दूसरा टॉपिक.


2. Select Topic

दोस्तों कहीं बार ऐसा होता है कि जिस टॉपिक पर आप अपनी वेबसाइट पर काम कर रहे होते हैं उस टॉपिक की वैल्यू गूगल की नजर में कुछ नहीं होती है. इसका मतलब है कोई भी व्यक्ति गूगल पर ऐसी कोई चीज सर्च नहीं करता जिसके बारे में आप लिख रहे हो या बना रहे हो. तो इसका साफ अर्थ है कि आपको ऐसे टॉपिक पर कभी अप्रूवल नहीं मिलेगा जिसकी सर्च वॉल्यूम बहुत ही कम हूं. इसीलिए अपने टॉपिक को ऐसे चूस करें जो टॉपिक गूगल पर लोग ज्यादा सर्च करते हो और जो यूनिक हो सबसे अलग हो वैसा टॉपिक का इस्तेमाल करें.

कई बार ऐसा होता है कि कुछ टॉपिक है जो गूगल ने खुद Banned किए हुए हैं. जैसे कि आप गूगल पर एडल्ट कंटेंट, बंदूके, ड्रग, कुछ नहीं बता सकते. अगर आप ऐसे टॉपिक पर काम करते हैं तो आपको ऐडसेंस से रिजेक्ट कर देगा. अगर आपको जानना है कि गूगल ने किस-किस टॉपिक को अप्रूवल देता है उसके लिए हमने लिंक दिए आप वहां पर जाकर उसे पढ़ सकते हैं. Content Policy For Google.

कंटेंट के बारे में तो अब हमने जान लिया अब हम जानते हैं कि कौन सी भाषा पर आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा.


3. Language Support In Adsense

अगर आप ऐसी कोई भाषा का इस्तेमाल करके ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हो जिस भाषा को ऐडसेंस जानता ही नहीं तो वह आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं दिला सकता. इसीलिए पहले चांगले की कौन-कौन सी भाषा है जिस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है फिर आप अपने पापा को सेलेक्ट कीजिए और उसी भाषा में आर्टिकल लिखें जिस भाषा में गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है.दोस्तों अगर मेरी बात माने तो हाल के समय में गूगल ऐडसेंस हिंदी भाषा के ब्लॉग को सबसे पहले अप्रूवल देता है तो आप हिंदी भाषा में लिखकर ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं.  अगर आपको जानना है कि कौन कौन सी ऐसी भाषा है इस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है तो उसके लिए हमने आपको एक लिंक नीचे दी गई है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं कि कौन सी भाषा है जिस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है तो फिर आप उसे आशा में आर्टिकल लेकर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं.

LANGUAGE SUPPORTED IN GOOGLE ADSENSE


4. Important Pages

अगर आपको एडमिन का अप्रूवल चाहिए तो कुछ Important Pages, इसको बनाना बहुत ही आवश्यक है. अगर आपकी वेबसाइट में यह पेचिश ना हो तो गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट तुरंत ही रिजेक्ट कर देता है. इसीलिए यह 4 पेजेस आपकी वेबसाइट में होनी ही चाहिए. चलिए जानते हैं कौन-कौन से 4 पेज एसे जो आपकी वेबसाइट में होने चाहिए.


  • About Us

सबसे पहला पेज है About Us. इस पेज में आप जानकारी देते हैं कि आप कौन हैं. आप अपनी वेबसाइट पर क्या लिखते हैं किस चीज के लिए यह वेबसाइट बनाई गई है यह सब जानकारी आप इस पेज में देते हैं. 


  • Privacy Policy 

यह चार पेज इसमें से यह सबसे इंपोर्टेंट पेज है अगर यह पेज ना हो तो गूगल ऐडसेंस रिजेक्ट कर देगा. इस page में आप बताते हैं कि आपकी वेबसाइट को यूज करने के लिए कुछ प्राइवेसी है आप लोगों के डाटा के साथ क्या करते हो आप की वेबसाइट कौन-कौन से डाटा लोगों से लेती है क्या-क्या एडवर्टाइजमेंट बताती है वह सब आप इस पेज में बताते हो.


  • Terms And Condition

यह पिक आपकी वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्ते होती है उस शर्तों के बारे में बताता है. अगर आपकी वेबसाइट कोई व्यक्ति अपमान करता है तो उस व्यक्ति को आप की सभी शर्तें माननी होगी इसीलिए आपको अपनी शर्तों को इस पेड़ में बताना होगा कि हां हमारी वेबसाइट में यह शर्तें लागू होती है. 


  • Contact Us

यह आखरी पेज है इस बीच में आप बताते हो अगर किसी व्यक्ति को आपसे संपर्क करना हो तो वह कैसे कर सकता है. अगर किसी व्यक्ति को आपसे कोई जरूरी काम हो या फिर कोई सजेशन देना हो यहां कोई शिकायत करनी हो तो वह आपको कहां जाकर आप से संपर्क कर सकता है वह सभी जानकारी आप इस पेज में दे सकते हैं.


5. Plagiarised Content

हमारा पांचवा टॉपिक है कि अगर आपको अपनी वेबसाइट के लिए कोई आर्टिकल लिखना हो तो आप उसे खुद ही लिखिए. अगर आप किसी और की वेबसाइट से उसे कॉपी करते हो तो उसमें प्लेगेरिज्म आ जाएगा. लगा रिज्म का मतलब होता है कॉपीराइट. अगर आप कॉपीराइट वाला कंटेंट लिखते हो तो गूगल ऐडसेंस आपको कभी अप्रूवल नहीं देगा. इसीलिए आप हमेशा कंटेंट खुद ही लिखिए अगर आप खुद ही कंटेंट लिखते हो तो आपको एडवांस अप्रूवल मिलने का चांस बहुत बढ़ जाता है. अगर आपको जानना है कि आपने जो आर्टिकल लिखा है वह प्लगराइज्ड ए है या नहीं तो आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके जैसा आर्टिकल किसने लिखा हुआ है. Check Plagarism Here.


6. Website Layout

वेबसाइट के लिए उसका लेआउट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से नहीं बना सकते तो उसका कोई मतलब ही नहीं होगा. इसीलिए आप ऐसा टेंपलेट यूज करें जिसकी मदद से जो यूजर आपकी वेबसाइट पर आए उससे आसानी हो और वह आपकी वेबसाइट को अच्छे से समझ सके. वेबसाइट layout उसमें आपको क्या चीज से ध्यान रखने की जरूरत है उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है आप उसे पढ़ सकते हैं.

  • 1 - अपनी वेबसाइट का नेवीगेशन मेनू अच्छे से कस्टमाइज करें.
  • 2 - पढ़ने में आसानी हो ऐसे फोंट का इस्तेमाल करें.
  • 3 - हो सके उतना कम लिखकर समझाने की कोशिश करें.
  • 4 - ज्यादा इमेजेस का इस्तेमाल ना करें.

आशा करता हूं दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा कि आपको अपनी वेबसाइट को कैसे कस्टमाइज करना है.


7. How Many Posts

अगर आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट नहीं लिखते हो और वैसे ही उससे अब तू बोल के लिए डाल देते हो तो उसने आपको ऐड करो का अप्रूवल कभी नहीं मिलता है. कम से कम आप की वेबसाइट पर 20 से ज्यादा पोस्ट होने चाहिए तभी आप बैलेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो. अगर आपकी वेबसाइट में 20 से कम पोस्ट होगी तो उसका चांस बहुत कम है कि ऐडसेंस आपको अप्रूवल देगा. यह सभी पोस्ट आपको 1500 से 2000 शब्दों की लिखनी है वह भी एकदम यूनिक होनी चाहिए. अगर आप यह सभी चीज का ध्यान रखते हैं तो आपको हंड्रेड परसेंट ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा.


8.Website Age

अगर आप वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज किए बिना ही अप्रूवल के लिए डाल देते हो तो वह रिजेक्ट होकर ही आएगी. जैसे कि आपने अगर आज वेबसाइट बनाई है तो आप उससे 2 महीने बाद अप्रूवल के लिए डालें क्योंकि अगर आपने आज ही अप्रैल के लिए डाली तो गूगल वालों को ऐसा लगेगा कि इस बारे में ज्यादा मेहनत की नहीं वैसे ही आपके लिए डाल दिया तो वह उसको रिजेक्ट कर देंगे. इसीलिए दोस्तों मेरी बात माने तो आप अपनी वेबसाइट को 2 महीने ऐसे ही रखे फिर उस पर कंटेंट लिखें और उसके बाद उसे अप्रूवल के लिए डाले इसकी मदद से आप को कभी रिजेक्ट होने का चांस नहीं होगा आपका ऐडसेंस अप्रूवल 100% हो जाएगा.


Conclusion : दोस्तों मैं आपसे आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको समझ में आ गया होगा कि आपको एडवांस के लिए अप्लाई कब करना है कैसे करना है और अप्रूवल कैसे लेना है. दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनको भी ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए मदद करें.


अगर आप हमारी वेबसाइट से जुड़ना चाहते हैं ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पाना चाहते हैं तो आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं इस प्रोग्राम की लिंक नीचे दी गई है आप वहां जाकर, मैं साहिल परमार, मुझे फॉलो कर सकते हैं. Instagram Link 


चलिए दोस्तों मिलता हूं आपसे अब अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post