Old Facebook ID Kaise Open Kare - हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में. आप सभी से ऐसा कोई नहीं होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करता हो. सोशल मीडिया में भी फेसबुक का इस्तेमाल सभी ने किया होगा. फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर आप अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं फोटो शेयर कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल.

Old Facebook Account Ko Open Kaise Kare?

प्यारे दोस्तों अगर आप लोगों ने बहुत समय पहले फेसबुक अकाउंट बनाया होगा, तो हो सकता है कि शायद आप उसका पासवर्ड भूल गए होंगे. तो फिर आपकी से अकाउंट को वापस कैसे लाएंगे? इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे हम आर्टिकल में.


Table Of Content:

  • Open Facebook Website
  • Forgot Password
  • Enter Email Or Mobile
  • Select Account 
  • Enter OTP
  • Enter New Password
  • Login You Account


Step 1 - Open Official Facebook Website

  • आपको अपने पुराने Facebook अकाउंट को वापस लाने के लिए सबसे पहले फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप यहां Click कर के जा सकते हैं. यहां पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ चीजें देखने को मिलेगी. जैसे कि यूजरनेम और पासवर्ड. आपको यूसरनेम पता होगा कि आपने कौन सा यूजरनेम रखा है, लेकिन पासवर्ड भूल गए. यहां पर आपको कहीं Click नहीं करना है. मुझे एक इमेज दी गई है ऐसा आपको देखने को मिलेगा.


Step 2 - Click On Forgot Password

  • यहां आपको एक इमेज दी गई है उस इमेज को देखकर पता चलेगा कि आपको कहां क्लिक करना है. आप आपको साइनिंग बटन दिख रहा होगा. बटन के बिल्कुल नीचे एक फॉरगेट पासवर्ड का बटन दिखेगा. वहां आपको क्लिक करना है. बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा. 



Step 3 - Enter Email Or Mobile Number

  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालना होगा. याद रखें आपको पता होना चाहिए कि आपका अकाउंट नंबर पर रजिस्टर है या ईमेल आईडी पर. अगर आपका अकाउंट नंबर पर रजिस्टर्ड है तो आपको नंबर के द्वारा अपने अकाउंट को खोजना होगा.आपका अकाउंट ईमेल आईडी पर रजिस्टर है तो आपको अपने अकाउंट को ईमेल के द्वारा ढूंढना है. 


Step 4 - Select Account

  • अब आपने नंबर और ईमेल आईडी डाल दिया होगा. नंबर ईमेल आईडी डालने के बाद आपको कुछ फेसबुक अकाउंट देखने को मिलेगा. अकाउंट वह है जो नंबर आपने लिखा है वह नंबर इस अकाउंट में रजिस्टर होगा. यहां से आप को चुनना होगा कि आपको कौन सा अकाउंट वापस लाना है. जो अकाउंट आपको वापस लाना है उसका अकाउंट को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.


Step 5 - Enter OTP

  • अब आपने जो अकाउंट सिलेक्ट किया है उस अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर होगा ईमेल आईडी रजिस्टर होगी वहां पर आपको एक OTP आएगा. ओटीपी आया है वहां ओटीपी आपको वहां दाखिल करना है. ध्यान रखिए ओटीपी जैसा है वैसा ही डालें गलत ना हो जाए.


Step 6 - Enter New Password

  • आप OTP ठीक से डाल लेंगे तो फेसबुक आपको एक नए पेज पर ले जाएगा. चाहे मुझसे पूछा जाएगा अब आप नया पासवर्ड डाल सकते हैं. नहीं Password अच्छी सी याद कर ले और वहां डाल दे. पासवर्ड डालते समय यह याद रखिए कि नया पासवर्ड और पुराना पासवर्ड एक जैसा नहीं होना चाहिए.


Step 7 - Login Your Account

  • अब तक आपने अपना नया पासवर्ड बना दिया है तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो. लॉग इन करने के लिए वापस ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं यहां फिर फेसबुक की एप्लीकेशन ओपन करें. आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर अपना नया पासवर्ड दाखिल करें. करने के बाद आप अपने अकाउंट में फिर से लॉगिन कर सकते हैं. 


दोस्तो आपको समझ में आ गया होगा कि आप अपने फेसबुक अकाउंट को वापस कैसे ला सकते हैं. आपको जो भी क्वेरी हो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं. अगला आर्टिकल उसके ऊपर लिखा जाएगा.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है आप मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं इंस्टाग्राम की लिंक नीचे दी गई है. Instagram

ऐसे ही पोस्ट रोज करने के लिए हमारे वेबसाइट Technosays.com को रोज विजिट करें.


Also Read This : 



Post a Comment

Previous Post Next Post