GoDaddy Domain Ko Blog Main Add Kare- दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरी वेबसाइट Technosays.com पर। दोस्तों अगर आप भी कोई वेबसाइट पर ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक डोमिन खरीदना पड़ेगा। अगर अब डोमिंग खरीदते हैं तो फिर आपको उस जमीन को अपने ब्लॉगर अकाउंट से कनेक्ट करना होता है। मैंने कई बार लोगों को कहते हुए सुना है कि उनको ब्लॉगर में अपने कस्टम डोमेन को ऐड करने में तकलीफ आती है। कई बार ऐसा होता है कि उनकी ब्लॉगर में उनका डोमिन ऐड नहीं हो पाता है। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपने गोडैडी के कस्टम डोमेन को अपने ब्लॉगर की वेबसाइट में कैसे ऐड कर सकते। यह दोस्तों शुरू करते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल। मैं साहिल तोमर आप सभी का स्वागत करता हूं मेरी वेबसाइट पर।

GoDaddy Domain Ko Blog Main Add Kare

Table Of Content

  • Blogger Dashboard
  • Find Custom Domain
  • Add Custom Domain
  • Find Details
  • Open GoDaddy Account
  • Open DNS Management
  • Add Cname Record
  • Add A Recorde
  • Save In Blogger Dashboard


Open Blogger Dashboard

  • सबसे पहले आपको अपने कस्टम डोमेन को ऐड करने के लिए ब्लॉगर के अकाउंट में आपको सेटिंग्स में जाना होगा। सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना होगा। वहां पर जाकर आप अपने ब्लॉग को सेलेक्ट करिए जिस ब्लॉग पर आप अपना डोमेन ऐड करना चाहते हैं। अपना दो ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद आप उस पर नीचे दिए गए सेटिंग पर जाएं। 


Find Custom Domain

  • जैसे ही आप सेटिंग पेज पर पहुंचेंगे तो आपको नीचे की तरफ जाना है। नीचे जब जाएंगे तो आप को तीसरे या चौथे खाने में आपको एक कस्टम डोमेन का ऑप्शन देखने को मिलेगा। वहां पर आपको क्लिक करना है।


Add Custom Domain

  • जैसे ही आप कस्टम डोमेन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका डोमिन का नाम पूछा जाएगा। आपको अपने डोमिन का नाम www के साथ लिखना है। अगर आप अपने डोमेन का नाम www के साथ नहीं लिखते हैं तो आपको एरर आएगा। वहां पर डोमिन का नाम लिखते समय ध्यान रखें कि जो डोमेन आपने खरीदा है वही डोमेन आपको लिखना है अगर आपके डोमेन में एक अक्षर भी गलत लिखा गया तो एरर आएगा। 


Find Details

  • जैसे ही आप अपना डोमेन लिखकर से ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे लाल कलर में एक डिटेल्स लिखा हुआ पेज दिखाई देगा। जहां पर आपको कुछ होस्ट नेम एंड उसका पॉइंट दिखाया जाएगा। यह पेज ऐसे ही ओपन रखें और साइड में अब आप दूसरा पेज ओपन करें।



Open GoDaddy Account

  • अब आपको अपना गोडैडी का अकाउंट ओपन करना है। ज्ञान रखिए कि आप को डैडी के अकाउंट में वही लॉगिन करें जहां आपका डोमेन जो आपने ब्लॉग पर ऐड किया है वही अकाउंट ओपन हो। अब आपको अपने डोमेन के डैशबोर्ड में जाना होगा और डोमिन की सेटिंग्स को ओपन करना होगा। 


Open DNS Management

  • जैसे ही आप अपने डोमेन के सेटिंग पेज पर पहुंचेंगे तो आपको एक DNS मैनेजमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस DNS मैनेजमेंट पर क्लिक करना होगा। जब आप DNS Management पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको कुछ रिकॉर्ड देखने को मिलेगी।


Add CNAME Record

  • अब जब आपने DNS menegment ओपन कर लिया तो आपको उसमे कुछ रिकॉर्ड एड करने होंगे। DNS में आपको 2 CNAME और 4  A रेकॉर्ड एड करने होंगे। कौन सी रिकॉर्ड करने हैं वह आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में दिखाई देगा। आपको ध्यान से देखना है कि आपको CNAME को ऐड करना है वह रिकॉर्ड आपको वहां दिखेगा लेकिन A रिकॉर्ड वहां आपको नहीं दिखेगा। आपको नीचे दिए गए मुताबिक सी नेम रिकॉर्ड और ए रिकॉर्ड दिखाई देगा।


CNAME RECORD - 

  • Host         -      Point
    • www -  ghs.google.com
    • xxxxx - xxxxxxxxxxxxxxxxx ( सभी ब्लॉगर के लिए अलग-अलग होता है)


A RECORD - 

अब आपको 4 A रिकॉर्ड ऐड करने होंगे. आपको नीचे दिए गए मुताबिक करना है।

  • HOST      -     VELUE

    • @ - 216.239.32.21
    • @ - 216.239.34.21
    • @ - 216.239.36.21
    • @ - 216.239.38.21


Save On Blogger

  • अब जब आपने रिकॉर्ड ऐड कर दिए हैं तो आपको वापस से ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाना है और सेव बटन पर क्लिक करना है। सेक्सी ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका कस्टम डोमेन ब्लॉगर में ऐड हो जाएगा। अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना है और कुछ ही देर में आपकी वेबसाइट ओपन होना शुरू हो जाएगी।


दोस्तों अगर आपने वेबसाइट में अपने कस्टम डोमेन को ऐड कर दिया तो आपको ब्लॉगर की SEO सेटिंग समझनी होगी। अगर में ऐसी हो करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर अच्छे से पढ़ सकते हैं।


ALSO READ : Blog Main SEO Kaise Kare?


दोस्तों आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि आप ब्लॉगर पर कस्टम डोमेन कैसे ऐड कर सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो दोस्तों को शेयर करिए और मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। INSTAGRAM LINK

Post a Comment

Previous Post Next Post