SEO Friendly Content Kaise Likhe - हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट Technosays में. जब कभी आप कोई Blog बनाते हो तो उस पर ट्रैफिक लाना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अगर आप की वेबसाइट में ट्राफिक नहीं होगा तो आपको पैसे भी नहीं मिलेंगे. इसीलिए आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक होना बहुत ही जरूरी है. अगर आपके पास ऑर्गेनिक ट्राफिक है तो गूगल ऐडसेंस भी आपको अप्रूवल जल्दी देगा. हाल के समय में ट्रैफिक लाने का सबसे बेहतर तरीका है SEO(Search Engine Optimization).

SEO Friendly Content Kaise Likhe


आज हम बात करने वाले हैं आप अपने आर्टिकल के लिए SEO कैसे करेंगे.सबसे पहले हम यह जान लेते आखिर SEO क्यों होता क्या है? 


What Is SEO?

SEO ( Search Engine Optimization ) - यह एक पद्धति है जिसकी मदद से आप अपने आर्टिकल को गूगल सर्च में रैंक कर सकते हो. अगर आपने अपनी वेबसाइट का SEO अच्छे से किया होगा तो आपकी वेबसाइट पर ढेर सारा ट्रैफिक आएगा.

अब हम जानते हैं अगर आपको ऐसी हो करना है तो आपको कौन सी चीजों का ध्यान रखना होगा. चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल.


Table Of Content: 

  • Keyword
  • Title
  • Heading
  • Number of keyword
  • Meta tags
  • Image Alt tags
  • Internal Linking
  • External linking
  • Permalink
  • Words
  • Backlinks
  • Social Media Share


1. Keyword 

ऐसी हो करने के लिए सबसे पहले हमें की-वर्ड यूज करना होता है. अगर आप ऐसा Keyword यूज करते हो जिस Keyword पर गूगल पर बड़ी-बड़ी वेबसाइट Rank कर रही हैं तो आपको बहुत मुश्किल होगी अपने आर्टिकल को रैंक कराने में. इसीलिए ऐसा Keyword चुनो जिस पर कॉन्पिटिशन बहुत कम हो और search से ज्यादा हो. जिसकी मदद से आप को गूगल पर रैंक करने में आसानी होगी. Keyword का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जान लेना होगा कि जो कि-वर्ड आप यूज कर रहे हो वह की-वर्ड कहीं गूगल के लिए Banned तो नहीं है और गूगल की पॉलिसी को समझता तो है. अगर आप ऐसे Keyword का इस्तेमाल करते हो जिस की-वर्ड पर गूगल पॉलिसी मना करती है तो उस पर आर्टिकल कभी Rank नहीं होगा.


2. Title

अपने कंटेंट का SEO करने के लिए सबसे पहले आपको अपने टाइटल में मेन की वर्ड लिखना होगा. अगर आपके टाइटल में Main Keyword नहीं होगा तो आपका आर्टिकल Rank नहीं हो पाएगा. इसीलिए दोस्तों आपके अपने आर्टिकल को रैंक कराने के लिए आपको अपने टाइटल में Main Keyword लिखना बहुत ही जरूरी है. 


3. Heading

आर्टिकल का SEO करने के लिए आपको हेडिंग्स का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है. हेडिंग्स की मदद से गूगल जानता है कि आपका आर्टिकल किसके बारे में लिखा हुआ है. इसीलिए आपके पूरे कंटेंट में हेडिंग और सब हेडिंग्स में भी आपका कीवर्ड आना चाहिए. कम से कम अपने आर्टिकल में 6-7 Heading का इस्तेमाल करें और उसमें अपने Keyword को लिखें. 


4. Number Of Keyword

SEO करने के लिए आपके आर्टिकल में जो Keyword आपने इस्तेमाल किया है उस Keyword का आना बहुत ही जरूरी है. आपके आर्टिकल में जितनी बार आपका कीवर्ड आएगा उतना जल्दी आपका पेज रैंक होगा. लेकिन दोस्तों इतना ध्यान रखें कि आपको अपने आर्टिकल में spam बिल्कुल भी नहीं करना है. वरना गूगल के पेज को कभी लाइक नहीं करेगा. आपको अपनी आर्टिकल में कम से कम 15 से 20 बार Keyword का इस्तेमाल करना है.


5. Meta Tags

आपके आर्टिकल का जो फर्स्ट पैराग्राफ होता है उसमें आपका कीवर्ड आना चाहिए. क्योंकि आर्टिकल का जो पहला पैराग्राफ होता है वह उसका मेटा टैग होता है. आपको अपने आर्टिकल के पहले पैराग्राफ में अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना है. इसकी मदद से गूगल चांद पाएगा कि आपने कौन से कीबोर्ड पर अपना आर्टिकल लिखा है और उसे रैंक भी करेगा. 


6. Image Alt Tags

जब कभी आप कोई आर्टिकल लिखते हो तो आप उसमें कोई ना कोई इमेज जरूर डालते हो. इमेज डालते समय आपको यह ध्यान रखना जरूरी है उसका Alt Tag होगा उसमें आपको अपने Keyword को डालना होगा. जिसकी वजह से जब कभी कोई आपके कीबोर्ड के ऊपर सर्च करेगा तो इमेज इसमें चाहेगा तो आपकी इमेज वहां पर दिखाई देगी और वहां से आपको ट्रैफिक मिलेगा. इसीलिए इमेज में Alt Tag में अपने कीवर्ड को डालना बहुत ही जरूरी है.


7. Internal Linking

आप अपने कंटेंट में अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं इसे हम इंटरनल लिंकिंग कहते हैं. जिसकी मदद से आप की वेबसाइट का बाउंस रेट है वह कम हो जाता है. जो यूजर आपकी वेबसाइट में आता है वह आपकी वेबसाइट में ही वापस जाता है. इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट में इंटरनल लिंकिंग करना बहुत ही जरूरी है यह एक बहुत बड़ा SEO करने का तरीका है.


8. External linking

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपनी आर्टिकल में किसी दूसरे की चीज का वर्णन करते हैं. अगर आप उससे वेबसाइट का लिंक अपनी वह आर्टिकल में देते हैं तो यह आपको SEO करने में बहुत मदद रूप होता है.इसीलिए हो सके तो अपनी वेबसाइट में External Linking जरूर करें जिसकी मदद से आपका पेज रैंक होने में आसानी होगी.


9. Permalink

आपकी वेबसाइट में जब आप पोस्ट लिखते हो तो उसकी पोस्ट का यूआरएल बनता है. ओसिया रेलवे आपके कीवर्ड का होना बहुत ही जरूरी है. किस की मदद SEO Friendly URL बनता है और पेजरैंक को होने में आसानी होती है. इसीलिए दोस्तों अपने Permalink को अपने कीवर्ड के हिसाब से बनाइए और पेज रैंक करिए.



10. Word

अच्छे से ऐसी हो करने के लिए आपके कंटेंट की लंबाई बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है. अगर आप कम से कम शब्दों का आर्टिकल लिखते हैं तो वह रैंक होने में बहुत ही मुश्किल होता है. इसीलिए दोस्तों हो सके उतना लंबा आर्टिकल लिखें. कम से कम आप का आर्टिकल 1000 से 1500 Word का होना चाहिए. 1000 से 1500 शब्दों का आर्टिकल लिखने पर आपको उसमें कंटेंट फायदा मिलेगा और ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भी तकलीफ नहीं होगी.


11. Backlinks

अब आपने सब कुछ कर लिया लेकिन अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो वह रैंक नहीं होगा. इसीलिए अपने पेज की अथॉरिटी बढ़ाने के लिए दूसरी बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर जाकर अपनी बैकलिंक बनाइए और अपने पेज को रैंक करिए. Backlinks की मदद से आप कोई भी पोस्ट Rank करवा सकते हो. पेजरैंक कराने के लिए बैकलिंक्स सबसे महत्वपूर्ण साबित होती है. इतनी ज्यादा आपकी बैकलिंक्स होगी इतना ही आपका जल्दी रैंक हो पाएगा.


12. Social Media

आखिर में हम जानेंगे आप अपनी वेबसाइट का उपयोग करने के लिए क्या करें? आखिर में आपको अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा. जिसकी मदद से गूगल को पता चलेगा यह कोई पोस्ट है जो गूगल में है इसे रैंक करवा सकते हैं. इसीलिए जब कभी आप कोई पोस्ट लिखें तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. 


Conclusion : दोस्तों में आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि अब आप ऐसी हो कैसे कर सकते हो. अगर आपको समझ में आ गया हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें कि हां समझ में आ गया है और आप किस टॉपिक पर आप हमारा नया आर्टिकल चाहते हो उस टॉपिक के बारे में भी लिखें. 


अगर आपको हमारे यहां आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करें. Instagram की लिंक नीचे दी गई है आप वहां से मुझे फॉलो कर सकते हैं. Instagram


चलिए दोस्तों मिलता हूं आपसे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद.


Also Read This : 


Post a Comment

Previous Post Next Post